अफगानिस्तान छोड़ने के बाद राष्ट्रपति बाइडन पर उठे कई सवाल,लोगों का भरोसा हुआ कम

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 3, 2021

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और तालिबानी हुकूमतों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रति लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. राष्ट्रपति के इस फैसला का अमेरिका समेत दुनियाभर में विरोध हो रहा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग कम हो गई है. अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया और 31 अगस्त तक अमेरिका ने अपने सभी सैनिकों-नागरिकों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया.

दो निजी एजेंसी द्वारा कराए गए सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 43 प्रतिशत आ गई है.  जो राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे निचले स्तर पर है, अधिकांश अमेरिकियों ने जो बाइडेन की विदेशी नीति की निंदा की है, साथ ही अफगानिस्तान से सैनिकों को बुलाने को लेकर बाइडेन की भूमिका को “विफल” करार दिया है.