केरल के बाद अब मुंबई में तीसरी लहर की आहट! एक दिन में कोरोना के 532 केस दर्ज

Mohit
Published on:

मुंबई: देशभर कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में तीसरी लहर की आहट भी सुनाई देने लगी है. इसी बीच केरल के बाद अब मुंबई में भी संक्रमण के बढ़ने की जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, मुंबई में बुधवार को 532 नए केस दर्ज किए गए. जुलाई के बाद नए मामलों में ये सबसे बड़ा इज़ाफा है. इससे पहले 15 जुलाई को यहां कोरोना के 528 नए मरीज़ मिले थे.

उधर पूरे महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां बुधवार को कोरोना वायरस के 4,174 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,97,872 हो गई और मृतकों की संख्या 1,37,962 हो गई.

मुंबई में न सिर्फ करीब दो महीने के बाद नए केस में बढ़ोतरी देखी गई है, बल्कि यहां पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गई है. पॉजिटिविटी रेट अब 0.9 से 1.1% पर पहुंच गई है. जबकि ये रेट अगस्त के तीसरे हफ्ते तक 0.5-0.7% के बीच थी. मुंबई में अब पिछले 7 दिनों का औसत केस 434 हो गया है. जबकि 18 अगस्त को ये आंकड़ा सिर्फ 253 था. ये आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि मुंबई में तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है.