भाजपा का नया नारा “ माफ़ करो महाराज “

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 14, 2020

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि भाजपा निरंतर ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपमान कर रही है , लगातार उनके सम्मान व उसूलों को ठेस पहुंचा रही है। कांग्रेस में वे चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे ,चुनाव प्रचार की बागडोर उनके हाथ में रहती थी।वही जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ी तो कहा था कि सम्मान और उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है लेकिन भाजपा में निरंतर उनके सम्मान और उसूलों को आँच पहुंचाई जा रही है।

कल भाजपा द्वारा शुरू किये गये डिजिटल रथों पर उनका फोटो नदारद था , वह भी ऐसे समय जब उनके समर्थक बड़ी संख्या में उप चुनाव लड़ रहे हैं।उन्होंने अपने 22 समर्थकों को भाजपा में प्रवेश दिलाया , उनके कारण प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी , उसके बावजूद उन्हीं का फोटो चुनाव प्रचार से गायब कर दिया गया और आज दूसरा बड़ा आश्चर्य देखने में आया कि आज जारी भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया जी के एक भी समर्थक का नाम शामिल नहीं किया गया और खुद सिंधिया जी का नाम दसवें नंबर पर शामिल किया गया।

कायदे से सिंधिया जी का नाम शिवराज जी के भी पहले व पहले नंबर पर शामिल होना था क्योंकि उन्हीं के कारण मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। भाजपा लगातार सिंधिया जी का अपमान कर रही है, उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचा रही है , कांग्रेस की पूरी सहानुभूति सिंधिया जी के साथ है।

ऐसा लग रहा है कि भाजपा का नया नारा अब “माफ़ करो महाराज “ हो गया है। कांग्रेस, सरकार व पुलिस से मांग करती है कि भाजपा के जो डिजिटल रथ हैं, उनको पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि जब यह रथ प्रचार के लिए सिंधिया जी के समर्थकों के क्षेत्रों में जाएंगे तो सिंधिया जी के समर्थक उसमें अपने नेता का फोटो नहीं देख कर, उनका अपमान देखकर, कहीं उत्तेजित ना हो जाए और कोई घटना-दुर्घटना इन रथों के साथ घटित नहीं हो, इसलिए इन रथों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए।