देशभर में कोरोना के बाद रहस्यमयी बुखार से हाहाकार, इन राज्यों में फैला वायरल फीवर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 9, 2021
Fever Clinic

देशभर में कोरोना के बाद रहस्यमयी बुखार का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. यूपी के फिरोज़ाबाद से शुरू हुआ बुखार का ये कहर बिहार और मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है. बिहार में कोरोना के सेकेंड वेव की तरह अस्पताल एक बार फिर फुल हो गए हैं. एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज हो रहा है, वहीं ग्वालियर में ये वायरस तेजी से फैल रहा है.

अगर सबसे पहले यूपी की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में रहस्यमयी बुखार का कहर टूटा है. पूरे राज्य में अबतक लगभग 90 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ फिरोजाबाद में ही अब तक ये बुखार 55 लोगों की जान ले चुका है, इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.

अब इस रहस्यमयी बुखार का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. यूपी के 8 जिलों में वायरल जैसे लक्षणों वाले इस रहस्यमयी बुखार का खौफ है. यूपी के कासगंज, एटा, मथुरा, फिरोज़ाबाद, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और फर्रुखाबाद में बुखार के मरीजों का बुरा हाल है.

कासगंज से लेकर एटा, मथुरा से लेकर फिरोज़ाबाद, मेरठ से लेकर प्रयागराज और वाराणसी से लेकर फर्रुखाबाद तक बच्चे और बड़े रहस्यमयी बुखार से तप रहे हैं. मरीजों से अस्पताल भरे पड़े हैं. लेकिन इस रहस्यमयी बुखार का कोई तोड़ नहीं निकल पा रहा है. कोई इसे वायरल फीवर बताता है, तो कहीं डेंगू कहा जाता है. बुखार से दम तोड़ने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है.