असम के बाद अब बंगाल में पीएम की हुंकार, उत्तराखंड में हुई त्रासदी का किया जिक्र

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 7, 2021

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। वही जानकारी पीएम मोदी कोलकाता पहुंच चुके हैं। जहां बीजेपी नेता सव्यसाची दत्ता, सांसद सौमित्र खां ने दमदम एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। कोलकाता एयरपोर्ट से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए हल्दिया पहुंचे।

वही रविवार को पीएम मोदी ने हल्दिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले आज सुबह उत्तराखंड में हुई त्रासदी की जानकारी लोगों के साथ साझा की। बता दें कि पीएम मोदी का 15 दिन में दूसरा दौरा है। यहां पीएम मोदी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बंगाल में थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पीएम की ये पहली चुनावी सभा है। इस जनसभा में 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है।