पहलगाम में ITBP की बस का ब्रेक फेल, 7 जवान की मौत 8 गंभीर घायल

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 16, 2022

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने के कारण भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि 37 अन्य घायल हो गए. आईटीबीपी कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे. ब्रेक फेल होने के कारण बस हादसे का शिकार हुई और सड़क से फिसलकर नदी के किनारे जा गिरी.

Also Read – Amul के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम, जानें कल से क्या होगा नया रेट

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 जवानों और 2 पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई. आईटीबीपी के 2 कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं. बस चंदनवाड़ी से पहलगाम पुलिस नियंत्रण कक्ष आ रही थी.