17 महीने बाद आज भक्तों को हुए भस्मारती के दर्शन, जयकारों से गूंजा महाकाल मंदिर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 11, 2021

मध्यप्रदेश के उज्जैन का महाकाल मंदिर 17 महीने बाद भस्म आरती में जयकारों से गूंजा। आज भक्तों के साथ पहली बार भस्म आरती की गई। इसमें 696 भक्त आज के दिन शामिल हुए। बता दे, आज से प्रशासन ने भक्तों को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति दे दी है।

ऐसे में भक्त परिसर में तो प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन नंदी हॉल में नहीं जा सकते। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित कई जगहों से महाकाल के सामने शीश झुकाने पहुंचे श्राद्धलुओं ने सुख-समृद्धि के साथ कोविड से मुक्ति के लिए भगवान श्री महाकाल से प्रार्थना की।

सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुलने के साथ ही लोगों को प्रवेश दे दिया गया। ऐसे में गेट नंबर 4 से आम श्रद्धालु और गेट नंबर 5 से प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया।

सभी के अनुमति पत्र को चेक करने के लिए मंदिर समिति ने प्रवेश द्वार पर ही व्यवस्था की थी। हालांकि, 1000 भक्तों के प्रवेश और बैठने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पर्याप्त रूप से नहीं हो सका। भीड़ को इक्क्ठा करके छोड़ा गया, जिससे एक कतार में भक्त गणेश मंडपम और कार्तिकेय मंडपम तक पंहुचे।