काबुल : आज रक्षाबंधन के दिन भारत वासियों के लिए एक बड़ी ख़ुशी की बात है कि अफगानिस्तान (Afghanistan Crisis) में फंसे 87 भारतीय दिल्ली आ चुके है। बता दे कि इन भारतियों को लेकर दो विमान रविवार सुबह दिल्ली पहुंचे। इनमें से एक विमान कतर के दोहा, जबकि दूसरे ताजिकिस्तान की राजधानी दुसांबे से यहां पहुंचा।
https://twitter.com/ANI/status/1429178823199760389
खास बात यह है कि अफगानिस्तान से घर वापसी कर रहे इन भारतीयों में स्वदेश आने की ख़ुशी इस कदर थी कि उन्होंने विमान में ही जमकर भारत माता जय के नारे लगाए। बता दे कि इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को ट्वीट के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विमान में नेपाल के दो नागरिक भी मौजूद हैं। मंत्रालय ने बताया कि अन्य भारतीयों को निकालने की भी प्रक्रिया जारी है। आज रात तक 300 अन्य भारतीयों की भी सुरक्षित वतन वापसी हो जाएगी।
गौरतलब हो कि भारतीय वायुसेना पहले ही अपने राजदूत समेत 180 नागरिकों को निकाल चुकी है. इस समय कुल 25 फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है। खबर तो यह भी सामने आ रही है कि रविवार सुबह अफगानिस्तान से लगभग 500 भारतीय अलग-अलग जगहों और उड़ानों से अपने देश लौट रहे हैं।










