मिलावट खोरों को बख़्शा नहीं जाएगा- जिला प्रशासन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 27, 2020

जिला प्रशासन द्वारा मिलावट खोरो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गत दिवस हिम्मत नगर पालदा में नक़ली हींग बनाने के कुटीर उद्योग का पर्दाफ़ाश हुआ था। ADM अभय बेडेकर की अगुवाई में फ़ूड सेफ़्टी टीम ने यहाँ नक़ली हींग के ७ सैंपल लिए थे। और लगभग साढ़े छह लाख रुपये का माल ज़ब्त किया था। इस संबंध में चारों आरोपी रमेश लाल पिता मेलू माखीजा, मुकेश माखीजा पिता रमेश लाल, जगदीश पिता रमेश लाल और सुमित गुप्ता पिता सतीश गुप्ता के विरुद्ध प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। ADM बेडेकर ने बताया है कि मिलावट से मुक्ति अभियान में इस महीने अभी तक कुल 14 लाख रुपया के माल की जप्ती हो चुकी है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मिलावटखोरों को बख़्शा नहीं जाएगा