IAS Transfer : राज्य में ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। एक बार फिर से प्रशासनिक सर्जरी की गई है ।कई भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को नवीन तैनाती देने के साथ ही अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में हुए चार भारतीय प्रशासन सेवा अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव की सरकार ने लगातार तीन अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं।

19 अप्रैल को 40 से अधिक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को नवीन तैनाती दी गई थी। 20 अप्रैल को आईपीएस अधिकारियों को नवीन पद स्थापना सौंपी गई थी। अब एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। बता दे की 2005 बैच के आईएएस ऑफिसर को नवीन प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही बैच 2008 के आईएएस अधिकारी को भी नवीन तैनाती दी गई है।
अधिकारियों के ट्रांसफर
जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। उनमें
- श्याम लाल धावरे को सचिव ग्राम उद्योग विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें संचालक ग्राम उद्योग के साथ छत्तीसगढ़ हथकरघा विकास और विपणन संघ मर्यादित छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड बेवरेज कॉरपोरेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- रीना बाबा साहब कंगाली को सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण के पद पर नियुक्त किया गया है
- यशवंत कुमार को मुखिया निर्वाचन अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है।
- एस प्रकाश को सचिव संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है। वह सचिव परिवहन विभाग के पद पर कार्यरत हैं।
यहां देखें लिस्ट