इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंदजी गेहलोत ने आज भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में सम्मानीय पत्रकार बंधुओं से बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि “आत्मनिर्भर भारत का बजट” मा. प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के द्वारा इस बार जो बजट पेश किया गया है, यह बजट प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार बरकरार रखकर बनाया गया है।
आपने कहा कि यह बजट नए दशक का पहला बजट है, जो कि डिजिटल बजट भी रहा और यह सभी के समर्थन से संभव हुआ। अभी तक केवल 3 बार ऐसा हुआ है जब अर्थव्यवस्था में संकुचन के बाद बजट आया है, इस बार हमारी अर्थव्यवस्था में संकुचन वैश्विक महामारी की वजह से हुआ। ठीक वैसे ही जैसे अनेक अन्य देशों में हुआ। यह बजट हमारी अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने और रफ्तार पकड़ने के लिए वह हर अवसर उपलब्ध कराता है। बजट के दिल में गांव, किसान एवं आत्मनिर्भर भारत को मजबूती मिलने की व्यवस्था रखी है।बजट में कृषि के लिए ऐतिहासिक प्रबंधन करते हुए किसानों की आय को दोगुना करना, सुदृढ़ अवसंरचना, स्वस्थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास के संकल्प को और सशक्त करते हुए बजट बनाया गया है।बजट में स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए 3 क्षेत्रों को सुदृढ़ करने का ध्यान केंद्रित किया है- निवारक, उपचारात्मक सुधारात्मक और कल्याण।
![Indore News : प्रतिकूल परिस्थितियों के बजट में मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार बरकरार : गेहलोत](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/02/budget-1.jpg)
स्वास्थ्य बजट को पिछले वर्ष की तुलना में 137 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ करने का प्रावधान किया गया है, यह अपने आप में एक बड़ा निर्णय है। इसी के साथ आपने बजट के कई प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
प्रेसवार्ता में श्री गहलोत के साथ सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा एवं मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी भी उपस्थित थे।
![Indore News : प्रतिकूल परिस्थितियों के बजट में मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार बरकरार : गेहलोत](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)