कोरोना के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहीं एक्ट्रेस श्रुति, कहा- ‘EMI भरना हो रहा मुश्किल’

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 11, 2021
shruti hassan

कोरोना की इस नई लहर ने फिर पुरे देश की व्यवस्थाओ को हिला कर रख दिया है, ऐसे में एक बार फिर कई लोग कोरोना के कारण अपने काम से हाथ धो बैठे है, साथ ही कइयों को भारी नुकसान झेलना पद रहा है, ऐसा नहीं है कोरोना के कारण केवल आम जनता ही आर्थिक मंदी से परेशान है, बल्कि कई फ़िल्मी स्टार भी है जो इस समस्या से जुंझ रहे है, क्योंकि इस कोरोना ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री को अपना शिकार बनाया है ऐसे में साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने भी अपनी इस परेशानी को न्यूज़ एजेंसी से शेयर किया है।

इस कोरोना काल में श्रुति हासन ने एक न्यूज़ एजेंसी के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘बिना मास्क के सेट पर रहना बहुत डराता है, बावजूद इसके हम काम पर वापस जाना चाहते हैं…..मैं झूठ नहीं बोलूंगी इस समय में शूट करना बहुत मुश्किल है, लेकिन लॉकडाउन के खत्म होने के बाद फिर से काम करना भी जरुरी है, बाकी लोगों की तरह मैं भी आर्थिक समस्या का सामना कर रही हूं’

EMI को भरना हो रहा मुश्किल-
इस दौरान उन्होंने कहा कि :मेरी भी कुछ लिमिट हैं, मेरे पास मदद करने के लिए पेरेंट्स नहीं हैं, मैं अपने पिता के घर से 11 साल पहले बाहर आ गई थी, इस सब के शुरू होने से पहले मैंने घर खरीदा था, जिसके कारण मैं आर्थिक परेशानी से जूझ रही हूं और मैं उसी की ईएमआई भरने की कोशिश में लगी हूं।”