इंदौर 25 फरवरी, 2021: कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी कार्रवाई का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के नेतृत्व में आबकारी अमले द्वारा गत दिवस देपालपुर-बेटमा रोड पर सब्जी विक्रेता के रूप में मोटर साइकिल पर आठ पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते धार जिले के डेहरी सराय निवासी तस्कर उमेश पिता गोवर्धन प्रजापति को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई के दौरान लगभग 40 हजार रुपये की अवैध मदिरा एवं 30 हजार रूपये का वाहन जप्त किया गया है।
अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्यवाही जारी, 40 हजार रूपये की मदिरा बरामद
Rishabh
Published on: