मंत्री विश्वास सारंग का आरोप, कांग्रेस ही कर रही अवैध उत्खनन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 11, 2020
vishwas sarang

भोपाल. मध्यप्रदेश के ग्वालयर चंबल में चल रही नदी बचाओ यात्रा का समापन होने को है। इस यात्रा पर सियासत जारी है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह की अवैध उत्खनन को लेकर निकाली जा रही यात्रा के समापन होने पर कहा कि ये यात्रा का नहीं कांग्रेस का ही समापन होने वाला है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये किस बात की यात्रा कर रहे है। कांग्रेस नेता ही अवैध उत्खनन कर रहे थे। अब दलाली, हफ्तावसूली बंद हो गई है इसलिए यात्रा निकाल रहे है। इसके सभी प्रपंचो को अब जनता समझ चुकी है।

बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर विशवास सारंग ने कहा कि बेरोजगारी का मुद्दा उठाने का कांग्रेस को कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी लेकिन किसी को भी बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। आपने कांग्रेस के गुर्गों को रोजगार दिया था। पहले जो बिना धुले कुर्ते पहनते थे, वे कांग्रेस के समय कलफ लगे कपड़े पहनते है।