प्रैंक करते वक्त हादसा..तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत!

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 18, 2024

मुंबई के पास डोंबिवली शहर में एक सनसनीखेज घटना घटी है। जहां एक महिला के साथ मजाक करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान चली गई। महिला की मौत तीसरी मंजिल से गिरकर हुई।



अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त पीड़िता अपनी दोस्त बंटी के साथ मजाक कर रही थी। इस दौरान बंटी का हाथ उससे छू गया और वह अपना संतुलन खो बैठी और बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना डोंबिवली के ग्लोब स्टेट बिल्डिंग में हुई।

पीड़िता की पहचान नगीना देवी मंजीराम उर्फ ​​गुड़िया देवी के रूप में हुई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मानपाड़ा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है और घटना से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रही है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। जब गुड़िया देवी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर अपनी दोस्तों से बात कर रही थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंटी भी गिरता है, लेकिन किस्मत से वह बाल-बाल बच गया। गुड़िया देवी और बंटी इसी बिल्डिंग में सफाई का काम करते हैं।

डोंबिवली ईस्ट के विकास नाका इलाके में ग्लोब स्टेट नाम की एक बिल्डिंग है। मृतक महिला गुड़िया इसी बिल्डिंग में बने एक ऑफिस में सफाई का काम करती थी। वह अपने परिवार के साथ पिसावली टाटा नाका इलाके में रहती थी। उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। इस दुखद हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।