MP

Accident News : दुर्घटनाग्रस्त हुई सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही गाड़ी, 1 की मौत 2 घायल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 25, 2022

Accident News : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही गाड़ी का बीच रस्ते में एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई है वहीं 2 घायल हो चुके हैं। जानकारी मिली है कि ये हादसा उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा के पास हुआ है। इस गाड़ी में सवार सभी लोग सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तब ही बीच में ये हादसा हो गया। शहडोल में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह ये हादसा हुआ है। गाड़ी में सवार विनीत वंदेवाल निवासी छिंदवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोविंद टेकाम और एक और साथी घायल हो गए है। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फ़िलहाल दोनों ठीक है लेकिन अभी अस्पताल में ही भर्ती है।

Accident News : दुर्घटनाग्रस्त हुई सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही गाड़ी, 1 की मौत 2 घायल

Must Read : नहीं है मोबाइल डाटा तो ऐसे चलाए Free Internet, ये है सीक्रेट आईडिया

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार लोग शहडोल में सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन इस घटना की वजह से नहीं हो पाए। दरअसल, ये वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया था किसकी वजह से गाड़ी सड़क के नीचे उतर गई। जानकारी मिली है कि सड़क के किनारे लगे एक बड़े पेड़ से वाहन टकराने की वजह से ये हादसा हुआ है। ऐसे में एक की मौत मौके पर ही हो गई ।