महाराष्ट्र में दर्दनाक एक्सीडेंट, 7 मेडिकल छात्रों सहित विधायक के बेटे की मृत्यु

Ayushi
Published on:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ है। जिसमें 7 मेडिकल छात्रों (Medical student) के साथ एक विधायक के बेटे (MLA son) की मौत हो गई है।

बता दे, ये दर्दनाक हादसा सोमवार की रात को हुआ है। बताया जा रहा है कि सेल्सुरा शिवार से जाते वक्त इन छात्रों की गाड़ी के आगे एक जानवर आ गया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। दरअसल, ये लोग जानवर को बचाने के चक्कर में गाड़ी का नियंत्रण खो बैठे ऐसे में गाड़ी पुल को तोड़ते हुए खाई में जा कर गिर गई जिसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई।

Must Read : Love Horoscope 25 January 2022: जानिए आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

maharashtra

जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों की मौत हुई है उनमें तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक विजय रहांगडाले का बेटा अविष्कार भी शामिल है। मरने वालों के नाम भी सामने आए है। इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुःख जताया है। उन्होंने मरने वालों के परिवार को करीब 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। वहीं जो लोग घायल है उन्हें 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। आपको बता दे, जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम है –

हादसे में मरने वालों के नाम –

1. अविष्कार रहांगडाले (भाजपा विधायक का बेटा)

2. नीरज चौहान

3. नितीश सिंह

4. विवेक नंदन

5. प्रत्युष सिंह

6. शुभम जायसवाल

7. पवन शक्ति

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews