हैकर्स की घिनौनी हरकत, DAVV की वेबसाइट पर अपलोड की अश्लील वीडियो

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 24, 2021
indore news

इंदौर। इन दिनों साइबर क्राइम धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। जिसके चलते अब इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने वेबसाइट हैक कर उसपर अश्लील वीडियो डाल दिए। हैकिंग की सूचना मिलने ही प्रबंधन ने उस पेज को डिसेबल किया और क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दी।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि चीन के हैकर्स ने वेबसाइट के 16 नंबर पेज पीजी डिप्लोमा योगा थेरेपी पेज को हेक कर उसपर अश्लील वीडियो डाल दिए। जब इस पेज को खोला गया तो चीन की भाषा में कुछ लिखा था और अश्लील वीडियो दिख रहे थे। जानकारी लगते ही उस पेज को फिलहाल बंद कर दिया गया है। जिसके चलते अब प्रबंधन की टीम सतर्क हो गई है। प्रबंधन की तकनिकी टीम गड़बड़ी सुधारने में लगी हुई है। इसके साथ ही वेबसाइट में सिक्यूरिटी भी बढ़ाई जा रही है।