MP

दिल्ली में आज AAP नेताओं का उपवास, केजरीवाल को तुरंत रिहा करने की मांग, कहा- झूठे मामले में उन्हें फंसाया

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 7, 2024

देश में एक तरफ चुनावी माहौल है। वहीं, दूसरी तरफ देश में केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अभी भी हाहाकार जारी है। इसी बीच आज रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता देशभर में उपवास करने जा रहे हैं।

आज रविवार को AAP पार्टी के सभी दिग्गज नेता देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे उपवास के लिए पहुंचें। वहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी AAP पार्टी के कार्यकर्ता उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 26 मार्च को भी देशभर में प्रदर्शन किया था। दिल्ली में भी पार्टी कार्यकर्ता पीएम आवास घेरने निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और हिरासत में ले लिया।

दिल्ली में आज AAP नेताओं का उपवास, केजरीवाल को तुरंत रिहा करने की मांग, कहा- झूठे मामले में उन्हें फंसाया

आम आदमी पार्टी की मांग है कि शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाए। ईडी ने उन्हें झूठे मामले में फंसाया है। पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा की तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। आइए हम साथ आएं और देश के बेटे के लिए आवाज उठाएं।