Indore News : “आप” ने दिया किसान आंदोलन के समर्थन में सांकेतिक धरना

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 25, 2021

इंदौर : आम आदमी पार्टी इन्दौर ने किसान आन्दोलन के समर्थन में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भगतसिंह प्रतिमा पर “जय जवान जय किसान” के नारे के साथ सांकेतिक धरना दिया। पार्टी के द्वारा लगाए बैनर पर आन्दोलन में शहीद हुए किसानों के और परमवीर चक्र प्राप्त जवानों के चित्र अंकित थे।

“आप” के जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष जोशी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर देश के लिए शहीद हुए जवान और देश का पेट भरने वाले किसान सबसे महत्वपूर्ण हैं। अन्नदाता दो माह से अधिक समय से धरने पर बैठें है और सरकार उनकी आजीविका खत्म करने वाले कानूनों के अमल पर जिद पकडी बैठी है। “आप” यह बता देना चाहती है कि किसानों की इस लडाई में आम आदमी पार्टी उनके साथ है।

इस धरने पर डॉ पीयूष जोशी, अमन बिवलकर, सुमित चावला, बाली जाधव, सुमित जाजू, गोविन्द आचार्य, हेमन्त आहूजा, अमित यादव, सतीश कुमार मलिक, सईद अहमद, अब्दुल मन्नान दानिश, बलराम शाकुनिया, कैलाश चौधरी, दीपक अलुदिया आदि सम्मिलित रहे।