MP

आमिर खान ने इंदौर के पहलवान को देखते ही छुए उनके पैर, कृपाशंकर पटेल को मानते हैं अपना कुश्ती गुरु

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 11, 2025
Aamir Khan

मुंबई में सोमवार को फिल्म अभिनेता आमिर खान ने भारतीय कुश्ती के दिग्गज कृपाशंकर पटेल से मुलाकात की। इंदौर के रहने वाले पटेल, जो खुद अर्जुन अवॉर्डी हैं, जब आमिर से मिले, तो अभिनेता ने बिना झिजक उनके पैर छुए। पटेल ने उन्हें रोका, लेकिन आमिर ने इसे नकारते हुए उन्हें गले लगा लिया और कहा, “आपसे मिलता हूं तो मुझे एनर्जी मिलती है।”

यह मुलाकात सोमवार को मुंबई में आमिर खान के घर पर हुई, जिसमें आमिर ने भारतीय रेलवे के पहलवानों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। 2 घंटे लंबी इस मुलाकात में भारतीय कुश्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें आमिर खान ने पहलवानों से कई अहम बातें साझा की।

कृपाशंकर पटेल ने आमिर खान को सुनाया दिलचस्प किस्सा

आमिर खान ने इंदौर के पहलवान को देखते ही छुए उनके पैर, कृपाशंकर पटेल को मानते हैं अपना कुश्ती गुरु

कृपाशंकर पटेल ने आमिर को साल 2000 में मिले अपने अर्जुन अवॉर्ड को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि जब वे अवॉर्ड लेकर दिल्ली से इंदौर लौट रहे थे, तो ट्रेन के AC कोच में कुछ लोग उनके फोटो देखकर बात कर रहे थे, लेकिन वे उन्हें पहचान नहीं पाए। लेकिन जब वे नागदा स्टेशन पर पहुंचे और 200 लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया, तो वहां भी लोग उन्हें पहचानने में नाकाम रहे। अंततः एक पहलवान ने उन्हें पहचाना और उनके कंधे पर उन्हें उठा लिया। यह किस्सा सुनकर आमिर खान जोर-जोर से हंसी से झूम उठे।

कृपाशंकर पटेल को आमिर खान मानते हैं अपना कुश्ती गुरु

कृपाशंकर पटेल को आमिर खान अपना कुश्ती गुरु मानते हैं, क्योंकि पटेल ने उन्हें दंगल फिल्म की शूटिंग के दौरान कुश्ती सिखाई थी। आमिर की कुश्ती में महारत हासिल करने के लिए पटेल ने उन्हें हर पहलू पर गहरी जानकारी दी थी, और फिल्म में उनकी भूमिका को यथार्थ के करीब लाने में मदद की थी।

भारतीय रेलवे कुश्ती दल के खिलाड़ियों से की मुलाकात

कृपाशंकर पटेल ने आमिर से भारतीय रेलवे कुश्ती दल के करीब 80 पहलवानों का परिचय कराया, जिनमें प्रमुख नाम थे द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सुजीत मान, अर्जुन अवॉर्डी शौकेंद्र तोमर, सुरेंद्र कादयान और राकेश दुबे। इन पहलवानों ने आमिर को उनकी फिल्म दंगल में शानदार कुश्ती दृश्यों और उसकी सफलता के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

आमिर खान को दिया इंदौर आने का न्योता

इंदौर के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी आमिर खान से मुलाकात की और उन्हें इंदौर आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान आकाश ने आमिर को अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों के कुश्ती स्पर्धा के लिए बधाई दी।