संसद के पास पकड़ा गया संदिग्ध, मिली कोडवर्ड वाली चिट्ठी

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: हाल ही में दिल्ली में गिरफ्तार किए गए ISIS आतंकी के बाद पुलिस ने संसद भवन के पास से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। ये शख्स विजय चौक के पास चक्कर काट रहा था। पुलिस को इसके पास से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें कोड वर्ड में कुछ लिखा था। ड्यूटी पर तैनात CRPF के जवानों ने इस संदिग्ध शख्स को पकड़ा है।

फिलहाल दिल्ली के संसद मार्ग थाने में इससे पूछताछ चल रही है। पुलिस के अलावा आईबी और अन्य खूफिया एजेंसिया पूछताछ कर रही हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ करने पर वो अपने बारे में अलग अलग जानकारियां दे रहा था। उसके पास से दो पहचान पत्र मिले हैं. जिसमें एक आधार कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है।

हैरान वाली बात तो ये है कि ड्राइविंग लाइसेंस में नाम फिरदौस है, जबकि आधार कार्ड में नाम मंजूर अहमद अहंगेर लिखा है। बताया जा रहा है कि वो बडगाम का रहने वाला है। पुछताछ में भी ये शख्स लगातार अलग-अलग जानकारियां दे रहा है। पुलिस का कहना है कि उसके पास से एक बैग भी मिला है।

पहले इस सख्स ने बताया कि 2016 में वो घूमने के लिए दिल्ली आया था। फिर से उसने बताया कि वो लॉकडाउन में यहां आया था। दिल्ली में वो कहां ठहरा है इसको लेकर भी वो अलग-अलग जानकारियां दे रहा है। कभी वो बताता है कि वो जामिया इलाके में रहता है तो फिर फिर कभी वो निज़ामुद्दीन या फिर जमा मस्जिद इलाके में रहता है। फिलहाल उससे लगातार पूछताछ हो रही है।