दुनिया में एक ऐसा रेलवे ट्रैक जहां बिकती हैं सब्जियां, बिना रेड सिग्नल दिए दुकानों के बीच से गुजरती है ट्रेन

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: August 24, 2023

भारत में ऐसी कई अजीबों जगह देखने को मिलती है जिसके बारे में आपने कभी सुना भी नहीं होगा। आज हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने में जा रहे है जिसे सुनकर आप चौक जाएंगे। चलिए जानते है आज हम बात कर रहे है थाईलैंड के Maeklong Railway Market की, जहां ऐसा नजारा देखने को मिलता है कि लोग रेलवे ट्रैक्स के किनारे ही सब्जियों को बेचते और खरीदते हैं।

हालांकि ये खतरों से भरा काम है क्योकि रेलवे ट्रैक्स पर सबसे ज्यादा खतरा होता है, यह किसी भी घटना के होने का कारण बन सकती हैं। कहने का मतलब यह है कि लोग अधिकतर आने-जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते है लेकिन भारत में लोग रेलवे ट्रैक्स से दूर रहना पसंद करते है अगर चलती ट्रेन के चलते कोई हादसा हो तो जान बचना मुश्किल होता हैं। लेकिन थाईलैंड में लोग रेलवे ट्रेक्स के बगल में सब्जियाँ बेचते हैं और यहां ट्रेन बिना रेड सिग्नल दिए ही आ जाती हैं।

थाईलैंड की है शान
दुनिया में एक ऐसा रेलवे ट्रैक जहां बिकती हैं सब्जियां, बिना रेड सिग्नल दिए दुकानों के बीच से गुजरती है ट्रेन

जहां आमतौर पर भारत में लोग रेलवे पटरी से दूर ही रहना चाहते हैं, वहीं थाईलैंड में रेलवे मार्केट को दुनियाभर से लोग देखने के लिए आते हैं। यहां ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनते ही दुकानें पलभर में पटरी से हटा दी जाती हैं। फिलहाल इस वक्त रूट से 6 ट्रेन गुजरती हैं। इसी मार्केट के नजारे को देखने के लिए लोग दुनियाभर से आते हैं।

थाईलैंड में बदनाम है ट्रेन यात्रा

भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से ही ट्रेवल करना पसंद करते हैं, वहीं थायलैंड के नियम उलटे हैं। यहाँ के ट्रेन लेट होने का अक्सर सिलसिला बना रहता है लेकिन फिर भी लोग थाईलैंड की गर्मी में इससे यात्रा करते हैं। लेकिन नजारा ऐसा जबरदस्त होता है कि लोग इस रिस्क को उठाकर ट्रेन की यात्रा करना पसंद करते हैं और इस नजारे का आंनद लेते हैं।