रेत खनन करने वाले बड़े रैकेट का पर्दाफाश, 20 टन वजनी जहाज और दो बड़ी नाव जब्त कर तोड़ी गई

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 22, 2020

उज्जैन : वर्षों से गंभीर डेम के किनारों से लगे हुए घटिया एवं बड़नगर तहसील के ग्रामों में अवैध रेत माफिया रेत खनन कर इसका व्यापार कर रहै है। जब भी कोई दल इस पर कार्रवाई करने जाता है वे मौके से भाग जाते हैं और नाव को पानी में डूबा देते हैं। जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल होता है  ।किंतु इस बार बड़नगर के एसडीएम श्री डॉ योगेश भरसट  द्वारा माइनिंग ऑफिसर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार पुलिस एवं राजस्व के हमले के साथ सन्युक्त रूप दबिश दी गई। रेत माफिया द्वारा भागने की कहानी फिर दोहराई गई। रेत माफिया राजस्व के हमले से झूमा झटकी कर नाव लेकर भाग गए। यह घटना 21 दिसंबर की  है।

एसडीएम डॉ भरसट द्वारा इस मामले में पहल करते हुए कलेक्टर से आशीष सिंह से एसडीआरएफ की टीम मांगी गई। एस डी एम आर एफ की टीम आज 22 दिसंबर को मोटर बोट के साथ गंभीर नदी के डैम के आसपास के किनारों पर गश्त के लिए निकली। आज दिन में उन्होंने एक स्थान पर 20 टन वजनी जहाज को पानी के अंदर देखा। बड़ी सी क्रेन लाकर इस जहाज को किनारे पर लाया गया और दिन भर कार्रवाई करते हुए जहाज के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। यही नहीं एसडीआरएफ की टीम को दो नावे  भी मिली जिन्हें भी नदी से बाहर निकाला गया उन्हें भी तोड़ने की कार्रवाई जारी है।

एस डी एम डॉ भरसट ने बताया कि संपूर्ण कार्रवाई करते-करते शाम के 6:30 बज गए और अंधेरा हो गया। किंतु राजस्व अमला पीछे नहीं हटा क्षेत्र के एक कोटवार ने लगातार नदी में 5 घंटे पानी में रहकर तैर कर बड़ी नाव जहाज व मशीनों को रस्सियों से क्रेन से बांधा और भरसक प्रयास करके इनको किनारे पर लेकर आया। इस तरह रेत माफियाओं पर कड़ा प्रहार करते हुए उनकी कमर तोड़ दी गई है। अवैध रेत खनन करने वाले माफिया पर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण  पंजी बद्ध कर लिया गया है।