PM मोदी के खिलाफ भारी संख्या में लोग नामांकन करने पहुंचे, मौके पर मची अफरा-तफरी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 14, 2024

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से आज नामांकन भर दिया है। नामकंन से ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी ने वाराणसी के ‘कशी’ में धमाकेदार भव्य रोड शो किया, जिसमें लाखों की संख्या में पार्टी के समर्थक मौजूद हुए।


इस दौरान @Prabhu Pateria द्वारा किए गए एक ट्वीट के माध्यम से कुछ फोटो सामने आये है, जिसमें लिखा गया है, कि ये वोट डालने की लाइन नहीं, चुनाव लड़ने के लिए नामांकन जमा करने की कतार है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन करने देशभर से 100 से ज्यादा लोग पहुंच गए। इससे कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों को कलेक्ट्रेट ऑफिस का गेट बंद करना पड़ा।

70 लोगों का दावा -उन्होंने नामांकन फार्म दाखिल किया

भारी संख्या में नामांकन दाखिल करने पहुंचे लोगों में 70 लोगों ने दावा करते हुए बताया कि 100 से ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदने के लिए लाइन लगाई, जिसमें हम 70 लोगों ने नामांकन फार्म दाखिल किया है।