महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, सेक्टर-22 में मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 30, 2025

महाकुंभ के सेक्टर-22 क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा उस समय हुआ जब अचानक टेंटों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई है, लेकिन फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय वहां कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सभी श्रद्धालु समय रहते अपने-अपने टेंटों से बाहर निकल आए थे।

हादसा कहां हुआ?

महाकुंभ के सेक्टर-22 क्षेत्र का स्थान झूसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच है। गुरुवार को यहां अचानक कई टेंटों में आग लग गई, जिससे घबराए श्रद्धालु अपनी जान की सलामती के लिए भागते हुए टेंटों से बाहर निकल आए। इसके बाद फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया और वे घटनास्थल पर पहुंचे। आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल कर्मी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।

आग लगने से कई टेंट जलकर राख हो गए, लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। यह सुनिश्चित किया गया कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित रूप से बाहर निकल आए थे, जिसके कारण कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम की त्वरित कार्रवाई ने आग को और फैलने से रोका।