सारंगपुर: कुछ दिन पहले का हादसा अभी लोग भूले भी नही थे कि रविवार रात सारँगपुर हाइवे बायपास पर भीषण सड़क हादसे में टेम्पों ट्रेवलर ओर ट्रक की भिड़ंत हो गई टेम्पों ट्रेवलर में इंदौर शहर के एक ही परिवार के 16 लोग थे जिसमें से 2 की मौत हो गई। सारँगपुर थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती व थाना स्टाफ एवं समाजसेवियों के द्वारा घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर सारंगपुर के सिविल अस्पताल पहुँचाया गया घायलों को अस्पताल प्रशाषन द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद निजी वाहनों से इंदौर रेफर किया गया।
देशमध्य प्रदेश

टेम्पो ट्रेवलर और ट्रक की भिड़ंत से हुआ भीषण सड़क हादसा

By Ayushi JainPublished On: June 29, 2020
