इंदौर: इंदौर का ऐतिहासिक मल्हाराश्रम स्कूल जो कि होलकर राजवंश द्वारा स्थापित है, के स्थापना के 98 वर्ष पूर्ण होने पर आश्रम के भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा आश्रम परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर में अभिषेक पूजन कर सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया.
सुन्दरकाण्ड के दौरान मल्हाराश्रम को करोड़ो कि सौगात दे चुके यहाँ के पूर्व छात्र एवं म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री विजय शाह जो कि अपोलो हॉस्पिटल में कोविड-19 से ग्रसित होकर उपचाररत है, के उत्तम स्वास्थ्य एवं शीघ स्वस्थ्य होने कि प्रार्थना कि गई.
कार्यक्रम का आयोजन मल्हाराश्रम अंतर्गत मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं शासन कि कोविड-19 गाइडलाइन के नियमो का पालन करते हुए कम संख्या में पूर्व छात्रो को बुलाकर अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को ज़ूम मीटिंग के माध्यम से सुन्दरकाण्ड से जोड़ा गया.
इस अवसर पर मल्हाराश्रम के पूर्व छात्र विनोद जायसवाल, प्रमोद मुखिया, प्रशांत शर्मा, विजय शंकर शर्मा, रूपल मेहता, सचिन करवड़े, अक्षय शर्मा, दिलीप जायसवाल, कुंदन बैस, मंगल मुले, सुभाष परिक एवं किशोर चंदेल उपस्थित हुए.
सुन्दरकाण्ड का वाचन मल्हाराश्रम के पूर्व छात्र मूलचंद चौहान द्वारा किया गया.
अंत में आभार प्रदर्शन पंकज रघुवंशी एवं चंद्रशेखर मालवीय द्वारा माना गया.
मल्हाराश्रम का 98 वा स्थापना दिवस सुन्दरकाण्ड के साथ मनाया गया
Akanksha
Published on: