स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए 978 नर्सों की नियुक्तियां

Shivani Rathore
Updated:

भोपाल : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश के समस्त चिकित्सालयों में 978 स्टॉफ नर्सों की नियुक्तियाँ की गई हैं।

उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों से जी.एन.एम. प्रशिक्षण उत्तीर्ण छात्राओं की ऑफलाईन काउंसलिंग कर स्वास्थ्य संस्थाओं में रिक्त स्टॉफ नर्स के पद पर नियुक्तियाँ की गई हैं।

मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि चयनित स्टॉफ नर्स को कोविड-19 प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण के लिए पदस्थापना स्थल पर ही Intergrated Goverment Online Training (iGOT) प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। नवनियुक्त स्टॉफ नर्स स्मार्ट फोन, टेबलेट, कम्प्यूटर इत्यादि से ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।