दुबई से इंदौर पहुंचे 91 यात्री

Akanksha
Published on:

इंदौर: कोरोना महामारी के बीच दूसरे देशों में फंसे भारतियों को सरकार ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत वापस वतन ला रही है। इसी के तहत सोमवार सुबह करीब 4 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट 91 यात्रियों को लेकर दुबई से इंदौर पहुंची।

indore airport

इनमे से 27 यात्री इंदौर के थे, बाकी यात्री अन्य जगहों से थे। 91 यात्रियों में से 84 यात्री दुबई से टेस्ट रिपोर्ट लाए थे जो निगेटिव थी। वहीं, 7 यात्रियों के टेस्ट इंदौर में किए गए, इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।