7th Pay Commission : त्योहारों के मौसम में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी कर सकती है।
इस बार एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है। वही यह वृद्धि जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी। इस फैसले का फायदा देश भर के 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलने वाला है।
आखिर कितना बढ़ेगा डीए
फिलहाल महंगाई भत्ते की दर 55% है। वहीं इसमें तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान जताया जा रहा है। जिसके साथ यह बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगी। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2025 से लागू होगा। कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 महीने की एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा। वहीं इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन के साथ हो सकता है।
साल में कितना बढ़ बढ़ता है डा
केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाती है। पहली वृद्धि जनवरी से जून अवधि के लिए होती है। वही होली से पहले इसकी घोषणा की जाती है जबकि दूसरी वृद्धि जुलाई से दिसंबर के बीच होती है। दिवाली के समय इसकी घोषणा की जाती है।
पिछले साल 2024 में महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की घोषणा 16 अक्टूबर को की गई थी। इस बार दिवाली 20 से 21 अक्टूबर के बीच है। ऐसे में दिवाली पर कर्मचारियों को तोहफा मिल सकता है।
महंगाई भत्ते में तीन फीसद की बढ़ोतरी होने पर कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन और पेंशन में 1500 से लेकर 10000 रूपए तक का इजाफा देखा जाएगा।