7th Pay Commission : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन कर दिया गया है। मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में किए गए संशोधन के साथ महंगाई भत्ते को 2% से बढ़ाया गया है। जिसके साथ ही महंगाई भत्ते की 53 से बढ़कर 55% हो गई है। नई दर जनवरी 2025 से लागू होगी। ऐसे में कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी और मार्च महीने की एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा।
केंद्रीय कर्मचारियों को इस वृद्धि का लाभ मिलना है। 48 लाख से अधिक कर्मचारी सहित 67 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि पिछले सात साल में यह सबसे कम वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पहले 2018 में महंगाई भत्ता दो फीसद बढ़ाया गया था।

महंगाई भत्ते में हुई दो प्रतिशत की वृद्धि
बड़ा सवाल है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते में हुई दो प्रतिशत की वृद्धि से उनके वेतन और पेंशन में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जाए?गी ऐसे में कर्मचारियों के वेतन में 5000 से 8000 रुपए तक का इजाफा माना जा रहा है।
देखें कैलकुलेशन
महंगाई भत्ता के कैलकुलस के फार्मूले की बात करें तो “पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के औसत -115.76/115.76*100}” सरकार के इस फार्मूले के साथ ही महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की जाती है।
इतना बढ़ेगा वेतन
ऐसे में यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी न्यूनतम 18000 रुपए है तो इसमें दो प्रतिशत के वृद्धि के साथ ही उन्हें प्रति महीने 360 रुपए के वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। एक साल में उनके वेतन में 9900 रुपए की वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 72000 रुपए उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके साथ है उनके महंगाई भत्ते 27500 तक हो सकते हैं। वहीं यदि किसी के वेतन के हिसाब से बेसिक सैलरी एक लाख होने पर 55000 रुपए का महंगाई भत्ता मिलेगा।
वही सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए होने पर हर महीने के हिसाब से 360 रुपए का लाभ मिलेगा। ऐसे में 3 महीने की एरियर राशि का भुगतान होने पर उनके खाते में करीब ₹1100 तक की राशि देखने को मिलेगी। वहीं पेंशनर्स के पेंशन में ₹180 के इजाफा के साथ ही उन्हें लगभग ₹603 महीने के एरियर के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे।
बता दे कि केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने के बाद राजस्थान सरकार द्वारा अभी तुरंत अपने 12 लाख से अधिक कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी गई है। अब जल्दी उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार द्वारा भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके साथ ही इन राज्यों के कर्मचारियों को वेतन में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।