DA Hike : जुलाई 2025 में इतना बढ़ेगा डीए! कर्मचारी-पेंशनर्स को लगेगा बड़ा झटका, जानें क्या कहते हैं AICPI आंकड़े

महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55% हो गया। हालांकि यह वृद्धि 78 महीना में सबसे कम रही है। अब तक महंगाई भत्ते में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि देखी जाती थी

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

DA Hike : केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है।दरअसल साल में दो बार कर्मचारियों- पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की जाती है। पहले बढ़ोतरी जनवरी महीने में जबकि दूसरी बढ़ोतरी जुलाई महीने में देखी जाती ।है कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दोनों को संशोधित किया जाता है।

वहीं महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर को संशोधित करने के लिए एआईसीपीआई आंकड़े का इस्तेमाल किया जाता है। जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़ों पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आंकड़े निर्भर करते हैं। ऐसे में जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद महंगाई भत्ते की दर 53 से बढ़कर 55% हो गई थी।

अब एक बार फिर से जुलाई महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। बता दे की जनवरी से जून 2025 तक के हर मासिक AICPI इंडेक्स के अंकों पर यह बढ़ोतरी निर्भर करेगी। वहीं जनवरी-फरवरी के अंक जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद आंकड़े 143.00 पर पहुंच गया है। मार्च अप्रैल में और जून के आंकड़े जारी किए जाने के बाद तय किया जाएगा कि जुलाई में आखिर महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है।

बता दे कि मार्च में केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते महंगाई राहत में दो प्रतिशत की वृद्धि की थी। इसके बाद में महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55% हो गया। हालांकि यह वृद्धि 78 महीना में सबसे कम रही है। अब तक महंगाई भत्ते में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि देखी जाती थी लेकिन अगली बार जुलाई 2025 में भी महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया जा रहा है।

June AICPI इंडेक्स जारी होने के बाद इस पर स्पष्टीकरण 

हालांकि June AICPI इंडेक्स जारी होने के बाद इस पर स्पष्टीकरण  जारी किए जाएंगे। जनवरी 2025 में एआईसीपीआई इंडेक्स 143.2 था जबकि फरवरी में यह घटकर 142.8 रह गया है। ऐसे में मार्च में 0.2 अंको की बढ़त के साथ ही वापस 143 पर पहुंच गया है। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ते में अगली बार भी दो प्रतिशत से कम की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

वेतन में₹1000 से लेकर ₹10000 तक का इजाफा 

यदि ऐसा हो जाए तो कर्मचारियों को एक बार फिर से बड़ा नुकसान लग सकता है। दरअसल महंगाई में होने वाली कमी के कारण महंगाई भत्ते के आंकड़ों में कमी देखी जाती है। एआईसीपीई आंकड़े महंगाई दर के हिसाब से तैयार होते हैं। जिसके बाद महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि महंगाई भत्ते में एक या दो प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर कर्मचारियों के वेतन में₹1000 से लेकर ₹10000 तक का इजाफा तो निश्चित ही देखा जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी तो तय मानी जा रही है।