लालू यादव की 75 फीसदी किडनी खराब, फिलहाल रिम्स में भर्ती, डॉ बोले- हालत चिंताजनक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 12, 2020

पटना। चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य को लेकर उनका इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, डॉक्टर उमेश प्रसाद के अनुसार लालू प्रसाद यादव की किडनी सिर्फ 25 फीसदी ही काम कर रही है। ऐसे में आगे के दिनों में उनकी स्थिति और खराब हो सकती है। आपको बता दें कि, लालू फिलहाल रिम्स में भर्ती हैं और वे मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से ग्रसित हैं।

वही शनिवार को उमेश प्रसाद ने कहा कि, लालू प्रसाद यादव की किडनी 25 फीसदी ही फंक्शनिंग है। यह स्थिति अलार्मिंग इस वजह से है, क्योंकि इस स्थिति में कभी भी उनके किडनी की फंक्शनिंग अचानक से बंद हो सकती है। ऐसा आने वाले 2-4 महीनों में हो सकता है। इसकी कोई सटीक प्रेडिक्शन नहीं की जा सकती है। साथ उन्होंने कहा कि, जिस रफ्तार से उनकी बीमारी बढ़ रही है, वह चिंताजनक है।

बता दे कि, उन्हें 20 साल से मधुमेह है, और अंदर-अंदर ऑर्गन का डैमेज होना काफी पहले से शुरू हो चुका है। जिसकी वजह से उन्हें काफी देख-रेख की जरूरत है।