भगवान राम के लिए मिथिला से आए 5000 उपहार, चांदी के खड़ाऊं-जेवरात लेकर ससुराल से अयोध्या पहुंचे 500 लोग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 6, 2024

अयोध्या: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस मौके पर, मिथिला से 500 लोगों अयोध्या उपहारों सहित पहुंचे। इनमें वस्त्र, फल, मेवा, पकवान, चांदी के खड़ाऊं और आभूषण शामिल हैं।

भगवान राम के लिए मिथिला से आए 5000 उपहार, चांदी के खड़ाऊं-जेवरात लेकर ससुराल से अयोध्या पहुंचे 500 लोग

इन उपहारों को लेकर 36 गाड़ियों से 4 जनवरी को मिथिला के जनकपुर से निकली गई यात्रा शनिवार को अयोध्या के कारसेवकपुरम में पहुंची। इस महत्त्वपूर्ण यात्रा का नेतृत्व जानकी मंदिर के महंत रामतपेश्वर दास ने किया।

महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने अयोध्या में इन लोगों का स्वागत किया। इसके बाद महासचिव चंपत राय को रामतपेश्वर दास ने राम मंदिर ट्रस्ट के उपहार सौंपे। इसके अलावा, महाराष्ट्र के सांसद श्रीकांत शिंदे और मंत्री उदय सावंत ने मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ का चेक भी महंत को सौंपा।

रामतपेश्वर दास ने बताया, “ये उपहार अयोध्या की परंपरा के अनुसार मिथिला से लाए गए हैं। इन्हें भगवान सीताराम को भोग के लिए अर्पित किया जाएगा। ये हमारी यात्रा की प्राचीन परंपरा और भारत-नेपाल के त्रेतायुगीन रिश्तों को और मजबूत करने के लिए लाए गए हैं।”