भारी बारिश के कारण 50 फीडरों से बिजली आपूर्ति की बंद

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 22, 2020

इंदौर। शहर में भारी वर्षा के कारण कई जगह जल-जमाव की स्थिति है। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर के निर्देशानुसार बिजली कम्पनी के कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। निचली बस्तियों /कालोनी में काफी पानी भराने पर सुरक्षा कारणों से 50 फीडर बंद किए गए है। 200 स्थानों के ट्राँसफार्मरों के आसपास बारिश का पानी जमा होने पर बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद की गई है, जो स्थिति सामान्य होते ही प्रारंभ कर दी जाएगी। शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि रातभर 60 इंजीनियर, 250 कर्मचारियों ने आपूर्ति संबंधी 1000 शिकायतों का निराकरण किया। हर 30 मिनट में समीक्षा की जा रही है। उपभोक्ता बिजली संबंधी सहायता के लिए उर्जस एप, टोल फ्री काल सेंटर 1912, जोन के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।