4 साल की बच्ची के साथ हुआ रेप, दिल्ली की है घटना, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 24, 2024

शनिवार को एक बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी। ट्यूशन पढ़ाने वाली युवती इस दौरान घर पर नहीं थी। युवती का भाई अकेला पाकर बच्ची को अपने कमरे में ले गया। जिसके बाद युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

चार साल की बच्ची के साथ पांडव नगर इलाके में रेप की खबर सामने आयी है। दरअसल बच्ची ट्यूशन पढ़ने गयी हुई थी, जहाँ उसे पढ़ाने वली युवती उस वक़्त मौजूद नहीं थी। इस दौरान युवती के भाई ने बच्ची को बहला फुसला कर कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

4 साल की बच्ची के साथ हुआ रेप, दिल्ली की है घटना, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़

घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के लोगों और परिजनों का गुस्सा फुट गया और लोगों ने आरोपी के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।