4 और राफेल जल्द पहुंचने वाले है भारत, 101 स्क्वाड्रन को दोबारा किया जाएगा जिंदा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 15, 2021
Rafel

फ्रांस से 4 राफेल लड़ाकू विमानों की नई खेप जल्द ही भारत पहुंचे वाली है। बताया जा रहा है कि ये लड़ाकू जेट्स 19-20 मई को फ्रांस के मेरिग्नैक-बोर्डो एयरबेस से अंबाला पहुंचेंगे। 4 और राफेल आने से पहले भारतीय वायूसेना ने 101 स्क्वाड्रन को फिर से ज़िदा करवाने का फैसला लिया है। जिसे पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर तैनात किया जाएगा।

बता दे, 101 स्क्वाड्रन को फाल्कन्स ऑफ छंब कहा जाता है। दरअसल, 2002 की शुरुआत में, स्क्वाड्रन 101 आदमपुर एयरबेस में भेज दिया गया था। खास बात ये है कि इसका काम मात्र तस्वीरों के जरिये दुश्मनों के ठिकानों का सर्वे करना है। जानकारी के अनुसरा, भारत में राफेल की लैंडिंग की सही तारीख संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना (UAE Air Force) की तरफ से हवा में ईंधन भरने की उपलब्धता और मौसम के हिसाब से की जाएगी।

कहा जा रहा है कि फ्रांस अप्रैल 2022 से पहले ही सभी 36 राफेल लड़ाकू विमान भारत को दे देगा। इसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ये कहा था कि मई के आखिर तक भारतीय वायु सेना के पास 24 राफेल लड़ाकू जेट होंगे। बाकी बचे सात विमानों को फ्रांस में ट्रेंनिंग के लिए रखा जाएगा और दो स्क्वाड्रन के पूरा होने से पहले सिर्फ पांच और सौंपे जाएंगे।