होली खेलते तालाब में डूबने से 1 परिवार के 4 लोगों की मौत, CM शिवराज ने घटना पर जताया दुख

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: March 8, 2023

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में होली के दिन बहुत ही दुखद घटना हो गई है। दरअसल, यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के डेलनपुर के पास तालाब में 4 लोगों के डूबने से हड़कंप मच गया और बताया जा रहा है कि 1 महिला और 1 पुरुष साहित 2 बच्चे इस तालाब में डूब गए। बता दें कि सभी को 2 घण्टे के रेस्क्यू के बाद निकाला गया, लेकिन चारों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान महिला के दो भाइयों में से कोई एक डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में चारों ही डूब गए। औद्योगिक थाना पुलिस और गांव के लोगों ने चारों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 11 बजे होली खेलते-खेलते 12 वर्षीय लड्डू उर्फ लखन देवदा पुत्र सुखराम देवदा निवासी ग्राम डेलनपुर व उसका छोटा भाई 10 वर्षीय किशोर देवदा तालाब के पास गए थे। इनमें से किसी एक का पैर फिसलने व वह तालाब में गिर गया। दूसरा शोर मचाते हुवे उसे बचाने तालाब में गया तो वह भी पानी मे डूबने लगा।

Also Read – होली पर महिलाओं को सीएम शिवराज का बड़ा तोहफा, बस इस काम को करने से खाते में आएंगे 1000 रुपए

इसी बीच उनकी बहन 22 वर्षीय रूपा पत्नी विनोद कटारा निवासी ग्राम ईसरथुनी भाइयो को बचाने तालाब में उतरी तो वह भी डूब गई। इसी बीच तीनों को बचाने रूपा का पति 28 वर्षीय विनोद कटारा पुत्र नगजी कटारा निवासी ग्राम ईसरथुनी तालाब में कूदा। उसने तीनों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह भी डूब गया। खबर फैलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे व पुलिस को सूचना देकर डूबे लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे।

होली के दिन रतलाम में हुई इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दुख जताया और साथ ही साथ मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रतलाम के जामथून में जनजातीय परिवार के चार सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना बहुत ही दुःखद है. हमने फैसला किया है कि इस हृदयविदारक दुर्घटना में दिवगंत के परिजनों को प्रति मृतक ₹4 लाख की राहत राशि देंगे. दुःख की इस विकट घड़ी में सरकार साथ खड़ी है.।। ॐ शांति ।।’