लखनऊ में अचानक गिरी 3 मंजिला इमारत, 5 की मौत, 28 लोग घायल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 7, 2024

उत्तर प्रदेश से हादसे की एक खबर सामने आई है। शनिवार को राजधानी लखनऊ में एक बिल्डिंग अचानक से जमींदोज हो गई। कई लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना आ रही है। पुलिस और बचाव की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अचानक एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। जिसके निचे कई लोग दब गए। आसपास के इलाकों में इस हादसे से अफरातफरी मच गई। पुलिस एवं रेस्क्यू टीमें सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

गिरी हुई बिल्डिंग का मलबा हटाया गया। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग जख्मी हो गए। कई वीडियो भी इस हादसे को लेकर सामने आ रहे हैं।