इन्दौर 15 मार्च। संस्था बालाजी द्वारा तीन राज्यों की 8 दिवसीय नि:शुल्क यात्रा शुक्रवार को बाणगंगा स्थित भगतसिंह नगर से रवाना हुई। इस आठ दिवसीय धार्मिक यात्रा में 250 श्रद्धालु रवाना हुए। सभी भक्त 8 दिनों तक अलग-अलग राज्यों के मंदिरों के दर्शन-पूजन कर शहर की खुशहाली, समृद्धि के लिए प्रभु के समक्ष अर्जी लगाएंगे। संस्था बालाजी एवं यात्रा आयोजक आईपीएस यादव ने बताया कि 8 दिवसीय तीन राज्यों की धार्मिक यात्रा 250 श्रद्धालुओं को वीडियो कोच बस के माध्यम से कराई जा रही है। यात्रा के दौरान भक्तों को महाकाल, मथुरा-वृंदावन, आगरा, इलाहाबाद, अयोध्या, काशी, बनारस, मैहर, चित्रकूट, बागेश्वर धाम सहित सिहोर स्थित कुबरेश्वर धाम के भक्तों को दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा के दौरान सभी भक्त गंगा आरती करने के साथ ही दीपदान भी करेंगे।
scroll trendingtrendingइंदौर न्यूज़उत्तर प्रदेशदेशमध्य प्रदेशराजस्थान

तीन राज्यों की 8 दिवसीय यात्रा पर 250 भक्त रवाना, शहर की खुशहाली के लिए करेंगे कामना

By Shivani RathorePublished On: March 15, 2024
