पाकिस्तान में जेयूआई-एफ की बैठक में धमाकेदार बम धमाका, 20 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 30, 2023

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके में जमीयत उलेमा इस्लाम फजल की बैठक में धमाकेदार बम धमाका हुआ है। जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई। घटना के बाद पांच एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई आपको बता दें इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग गम भी रूप से घायल हो गए।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार देखा जाए तो यह विस्फोट जेयूआई एफ के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाने के मकसद से किया था। विस्फोट दुबई मोड के पास हुआ है। रेस्क्यू 11 22 के प्रवक्ता बिलाल फौजी ने बताया कि पुलिस और बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके को घेर रखा है।