उज्जैन में मिले ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के 2 कोरोना मरीज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 23, 2021

उज्जैन : मई माह में उज्जैन में 23 मई को पाटीदार हॉस्पिटल में एक महिला की कोरोना से मृत्यु हो गई हो गई थी उक्त महिला की कोविड की जांच इंदौर की एस आर एल लेब में करवाई गई थी जिसमे वह कोरोना पॉजिटिव आई थीं। उक्त महिला एवं अन्य 14 मरीजों का सैंपल लेकर जीनोम रिपोर्ट के लिए भोपाल लैब में भेजा गया था।

उक्त 15 सैंपल में से दो मरीज डेल्टा प्लस वैरीअंट से पीड़ित पाए गए। इनमें से एक महिला जो पाटीदार हॉस्पिटल में भर्ती थी की मृत्यु 23 मई को हो गई। दोनों मरीजों के संपर्क में आए 21 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई। सभी की rt-pcr जांच करवाई गई किंतु कोई भी व्यक्ति कोरोनावायरस पीड़ित नहीं पाया गया।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन में वर्तमान में डेल्टा प्लस वैरीअंट का कोई खतरा नहीं है किंतु फिर भी सावधानी रखना आवश्यक है। सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाना आदि का पालन करना होगा।