कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना के कारण 19 ट्रेनें रद्द, कई रूट किए गए डायर्वट

Author Picture
By Sandeep SharmaPublished On: June 17, 2024

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुए बड़े रेल हादसे के बाद न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड रूट पर अब तक कुल 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन लोगों के घायल होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने बताया कि घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एन.एफ. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि सुबह करीब 8:55 बजे एक मालगाड़ी 13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई हे। जिससे यात्री ट्रेन के चार पीछे के डिब्बे और मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना के कारण ट्रेनों के आने और जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है और क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही रुक गई है। जिससे उत्तर बंगाल और देश के पूर्वोत्तर भाग से लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।

रद्द की गई ट्रेनों में उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस,नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रानी कमलापति विशेष ट्रेन, न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ विशेष ट्रेन, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस,आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस,बेंगलुरु एक्सप्रेस, हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस,गया एक्सप्रेस, हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस, ओखा एक्सप्रेस, ताम्बरम एक्सप्रेस ,सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का मार्ग अवरुद हो गया है।