18+ को 10 अप्रैल से लगेगा बूस्टर डोज, ऐसे लगवाएं टीका

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 8, 2022
booster dose

दिल्ली। 18 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिक भी कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकते हैं, 10 अप्रैल से यह डोज लगना शुरू हो जाएगा. फिलहाल यह बूस्टर डोज प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए बूस्टर डोज लगना जारी रहेगा, साथ ही वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज अभी भी दिया जा रहा है. वैक्सीनेशन जल्द से जल्द पूरा करने के लिए इस काम में और भी तेजी लाई जाएगी.

बता दें कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और दूसरे डोज को लगाए हुए 9 महीने पूरे हो गए हैं, वह प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं.

देश में लगाए गए वैक्सीन के आंकड़े देखे जाए तो 15+ आबादी में से 96% लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. 86% को दोनों डोज दिए जा चुके हैं. 60 से ज्यादा उम्र के नागरिक फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर को 2.4 करोड़ से ज्यादा बूस्टर डोज दी गई है. 12 से 14 वर्ष के बच्चों को Corbevax वैक्सीन की पहली डोज लगने लगी है इस आयु वर्ग के 45% लोगों को फर्स्ट वैक्सीन दी जा चुकी है.