मध्यप्रदेश में 18+ का टीकाकरण शुरू, ऐसा रहा पहले दिन का सीन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 5, 2021
indore news

मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते लंबे इंतजार के बाद 18+ वालों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है। ऐसे में सबसे पहले इंदौर में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टिका लगाया गया। यहां नगर निगम मुख्यालय परिसर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। पहले दिन 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है। इंदौर में 18 लाख युवाओं को वैक्सीन लगना है।

18+ Vaccination

ग्वालियर में भी 18+ को कोरोना का टीका लगा। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है। बता दे, ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल को सेंटर बनाया गया है। ऐसे में आज से सभी युवा टीकाकरण के लिए पहुंचे जिन्होंने रेजिस्ट्रेशन करवा लिया था। युवा सोशल डिस्टेंस के साथ कतार में लगे दिखे। सबसे पहले आज 100 लोगों का टीकाकरण किया गया।

18+ Vaccination

इसके अलावा भोपाल में सिर्फ एक सेंटर पर 18 प्लस के लिए वैक्सिनेशन शुरू किया गया है। नवीन कन्या विद्यालय तुलसीनगर में सेंटर बनाया गया है। यहां भी पहले दिन 100 लोगों को ही टिका लगाया गया है। वहीं अब दूसरे दिन से 18 प्लस के लिए सेंटर बनाए जाएंगे। बता दे, भोपाल में बाकी सेंटर्स पर 45 प्लस के लिए वैक्सीन लग रही है।

18+ Vaccination

बात करें जबलपुर की तो यहां भी आज से 18+ को राहत का टीका लगना शुरू हो गया है। वैक्सिनेशन के लिए मात्र एक सेंटर मानस भवन प्रेक्षाग्रह में बनाया गया है। यहां भी मात्र 100 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया है।

18+ Vaccination