मेक इन इंडिया के तहत होगा बारहवां क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 12, 2023

अहमदाबाद : क्वालिटी मार्क ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘क्वालिटी मार्क अवार्ड्स’ इस साल बारहवां संस्करण है, क्वालिटी मार्क ट्रस्ट मेक इन इंडिया की अवधारणा के तहत उन उध्यमियो को सम्मानित करता है जो उद्योग में अपने उत्पादों और सेवाओं के लिए अपनी पहचान बनाता है। क्वालिटी मार्क ट्रस्ट उन लोगो को प्रोत्साहित करना चाहते है जिनके उत्कृष्ट ज्ञान, विचार और अविष्मरनिय योगदानो ने देश को आगे बढने मे योगदान दिया है।छोटे और मध्यम उद्योग राष्ट्र के इंजिन की तरह महत्व का किरदार निभा रहे है, जो की औधोगिक उत्पादन, निकास के साथ रोजगार निर्माण मे अपना हिस्सा देते हे, और देश के उच्च आर्थिक विकास को हासिल करने के लिए भी मदद करता है|

क्वालिटी मार्क अवार्ड्स उद्योग की विश्वसनीयता का प्रमाण है| उद्योगों के लिए बहोत रेंकिंग और पुरस्कार है पर कोई भी संस्था की प्रतिबद्धता के लिए वो ही उद्योग की श्रेष्ठता अंतिम शब्द और अंतिम प्रमाणपत्र गिना जाता है| 16 जुलाई 2023 को डबल ट्री बाय हिल्टन अहमदाबाद में क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिस में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय मंत्री  शांतनु ठाकुर, विशिष्ट अतिथिगण के रूप में गुजरात राज्य के कैबिनेट उद्योग मंत्री  बलवंत सिह राजपुत और राज्य उद्योग मंत्री  जगदीश पंचाल तथा सन्मानीय अतीथी के रुप में अहमदाबाद शहर के मेयर किरिटभाइ परमार, इफ़्फ़्को के चेर परसन  दिलिप संघाणी, एम.एल.ए. जितुभाइ वाघाणी उपस्थित रहेंगे। बॉलीवुड से खास मिस्टर चंकी पांडे इस कार्यक्रम मे मौजूद रहेंगे।

संस्था के अध्यक्ष  हेतलभाई ठक्कर के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ‘क्वालिटी मार्क अवार्ड्स’ के पिछले ग्याराह कार्यक्रमों में चारसो से ज्यादॉ उद्यमियों को सराहा है और इस वर्ष भारत के 16 राज्यों के 600 से अधिक उद्यमियों ने ‘क्वालिटी मार्क अवार्ड्स’ में भाग लिया है। उद्योग के अलावा, महिला उद्यमियों और सेवा उद्योग से जुड़े व्यक्तियों ने भी ‘क्वालिटी मार्क अवार्ड्स’ में भाग लिया है, जिसमें से 35 उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।