MP : 18 दिसंबर से लगेगी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं, राज्यमंत्री परमार ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Akanksha
Published on:

भोपाल : स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार इन्दर सिंह परमार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 18 दिसंबर से नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए लगेगी. जबकि 9वीं एवं 11वीं की कक्षाएं बच्चों के नामांकन और उपलब्ध अध्यापन कक्ष के आधार पर प्राचार्य द्वारा स्थानीय स्तर पर उनके निर्णय के तहत लगाई जा सकेगी.

राज्यमंत्री परमार ने इस संबंध में सोमवार को मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 4 दिसंबर को जो विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए थे, उन निर्देशों के संबंध में आज इन्दर सिंह परमार ने विस्तृत जानकारी प्राप्त की. राज्यमंत्री परमार ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप अंतर्गत विभागीय डैशबोर्ड और कार्ययोजना केसमयबद्ध तरीके से संचालन के निर्देश भी प्रदान किए. साथ ही कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत आगामी सत्रा का पाठ्यक्रम तैयार होना चाहिए.

बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के लिए ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाए. इसके साथ ही परमार ने ऑनलाइन निगरानी कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के लिए भी कहा. परमार ने यह भी कहा कि विभाग से संबंधित ऐसे प्रकरण जो कि एक साल की अवधि से अधिक समय तक लंबित है, जल्द योजना बनाकर समयबद्ध तरीके से उनका निराकरण किया जाए.

इस संबंध में कार्य के प्रति प्रोत्साहन दिए जाने के भी परमार ने निर्देश दिए. उनके मुताबिक़, मुख्यमंत्री की यह मंशा है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य श्रेणी में प्रमाण पत्र प्रदान किए जाए. सोमवार को मंत्रालय में संपन्न हुई समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र लोकेश कुमार जाटव, आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत आदि मौजूद रहे.