जिओ लेकर आ रहा है सस्ता 5जी एंड्रॉयड फोन, जाने क्या होगी इसकी कीमत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 2, 2020

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ सबसे सस्ता एंड्रॉयड फोन लायी है। बता दे कि, इस एंड्रॉइड फ़ोन की कीमत 4 हजार रूपए के लगभग हो सकती है। 2020 में एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बीच मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि, जियो द्वारा गूगल की साझेदारी में एक सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। सबको आशा है कि गूगल और जियो दोनों मिलकर जल्द ही भारतीय बाजार में कम कीमत वाला 4G-5G फ़ोन लेकर आएंगे। जिसके चलते अब अपकमिंग सस्ते फोन को लेकर कुछ खास जानकारियां सामने आई हैं।

बता दे कि, रिलायंस ने अगले दो सालों में 200 मिलियन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स मैन्युफैक्चर करने का टारगेट तय किया है। इसके साथ ही रिलायंस ने सभी लोकल मैन्युफैक्चरर्स को अपने प्रोडक्शन में तेजी लाने के लिए भी कहा है। बता दे कि, इस मोबाइल फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और प्ले स्टोर के कई ऑप्टिमाइजेशन भी देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि इसमें सस्ता डेटा पैक भी शामिल हो सकता है और इसकी शुरुआती कीमत महज 4,000 रुपये ($54) हो सकती है। वही बता दे कि, ये फोन 2020 के अंत या 2021 की शुरुआत तक ही लॉन्च हो सकता है।

वही, इस जियो 4G-5G एंड्रॉयड फोन्स को लेकर और जानकारियां भी सामने आईं हैं। बता दे कि, एक पॉपुलर टिप्स्टर के अनुसार, नए गूगल और जियो एंड्रॉयड स्मार्टफोन को गूगल कंसोल पर लिस्ट किया गया है।

जानकारी के अनुसार, इस फोन का नाम ‘Reliance Orbic RC545L’ रखा जा सकता है और साथ ही ये एंड्रॉयड 10 OS पर चल सकता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन QM 215 प्रोसेसर मिल सकता है। ये एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन्स में पाया जाता है। इस फोन में 720 x 1440 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ HD+ स्क्रीन मिल सकती है।