भारत ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त

Deepak Meena
Published on:

IND Vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाया। कप्तान शुभमन गिल ने 66 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ (49) और यशस्वी जायसवाल (36) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। डायोन मायर्स (नाबाद 65) और क्लाइव मडाने (37) ने अर्धशतक जड़कर जिम्बाब्वे की वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया।

भारत की ओर से गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए। वहीं, आवेश खान और खलील अहमद को 2-2 विकेट मिले। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब भारत को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ 1 मैच जीतना होगा ।